Hindi Week Special Assembly
 

Notice Date: 2025-09-18

"हिंदी में है मिठास, यही है भारत का विश्वास।"

हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में 'प्रांगण ब्लॉक' द्वारा 18 सितंबर 2025 को हिंदी विशेष सभा आयोजित की जाएगी। यह विशेष सभा कक्षा चौथी और पाँचवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। सभा में छात्रों द्वारा कविता, नाटक और अन्य रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे।