Admissions Open 2025-26
Inter House Twarit Bhashan Pratiyogita By Grade IV
 

Notice Date: 2023-09-15

'वक्तव्य कौशल' किसी भी व्यक्ति को भीड़ से अलग दिखाता है साथ ही अलग पहचान भी दिलाता है। इसीलिए कक्षा-चौथी के छात्रों के वाक् कौशल को सुदृढ़ बनाने के लिए 'प्रांगण हिंदी विभाग' द्वारा 15 सितंबर, 2023 को 'त्वरित भाषण प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है। यह एक अंतर सदनीय प्रतियोगिता है जिसके प्रथम चरण में चौथी कक्षा के छात्र को अपना कौशल प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा और प्रत्येक छात्र को बहुत कुछ सीखने मिलेगा।