हिंदी सप्ताह 

Date of Upload: 2025-09-24

राजभाषा हिंदी के गौरव-गान को जन-जन की चेतना में प्रवाहित करने के लघु-प्रयास के अंतर्गत हिंदी विभाग प्रांगण द्वारा हिंदी भाषा के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत छात्रों के लिए हिंदी पखवाड़े से संबंधित विशेष अभ्यास पत्रक, कविता प्रस्तुतीकरण (कक्षा चौथी-समय बहुत ही मूल्यवान है एवं कक्षा पाँचवीं-कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती), आज का प्रश्न, आओ बुनें कहानी, हिंदी भाषा में पब्लिक स्पीकिंग आदि गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन गतिविधियों को संचालित करने का उद्देश्य था, छात्रों के हृदय में राजभाषा के प्रति गौरव के भाव एवं भाषा सीखने की रुचि जाग्रत करना। छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में प्रतिभागिता करना इस बात का द्योतक है कि सभी गतिविधियाँ रुचिकर थीं, भली-भाँति सम्पन्न हुईं, आयोजन सफल रहा।

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley