Date of Upload: 2025-09-20
दिनांक 19 सितंबर को हिंदी सप्ताह के अंतर्गत हिंदी विभाग प्रांगण द्वारा कक्षा 'पाँचवीं' के छात्रों के लिए *'ए.आई. (AI) के बढ़ते प्रभाव से हमारा भविष्य खतरे में है।'*विषय पर 'वाद - विवाद प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। उच्चारण,भाषा-शैली,विषय वस्तु, धारा-प्रवाहिता, प्रस्तुतिकरण आदि बिंदुओं के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। निर्णायक के रूप में सुश्री मंजू देवांगन एवं सुश्री सीमा चौबे ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।