Admissions Open 2025-26
Hindi Vaad Vivaad Prtiyogita - Shikhar 

Date of Upload: 2025-07-18

दिनांक 16 जुलाई, बुधवार को कक्षा नवमीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता कक्षावार तीन वर्गों में आयोजित की गई| कनिष्ठ वर्ग [कक्षा नवमीं व कक्षा दसवीं] का विषय ‘मशीनें मनुष्य कि जगह नहीं ले सकतीं’  तथा  वरिष्ठ वर्ग [कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं] का विषय 'स्मार्टफोन ने हमें स्मार्ट नहीं,‘असामाजिक’ बना दिया है' था| दोनों ही विषय काफ़ी रोचक व समसामयिक थे|

कनिष्ठ वर्ग में में उत्कृष्ट वक़्ता पक्ष कक्षा 10 E के प्रशस्त प्रजापति तथा संसृति राय 9B सयुक्त रूप से व उत्कृष्ट वक़्ता विपक्ष कक्षा 9F की अभिज्ञा चौकसे, श्रेष्ठ वक़्ता पक्ष में कक्षा 10 IG की अनन्या तयाल, विपक्ष में कक्षा 10 IG के सूर्यांश पासी घोषित व पुरस्कृत किए गए| वरिष्ठ वर्ग में उत्कृष्ट वक़्ता पक्ष मुस्कान भारंग कक्षा 11 AS, उत्कृष्ट वक़्ता विपक्ष कक्षा 12 Sc के आर्यमन दत्त, श्रेष्ठ वक़्ता पक्ष समृद्धि जैन  कक्षा 11 Sc और श्रेष्ठ वक़्ता विपक्ष में कक्षा 11 H की लैलारुख महमूद  को चयनित किया गया|

निर्णायक के रूप में श्रीमती मंजू देवांगन(सोपान, हिंदी समन्वयक) तथा श्री अभिषेक गर्ग(नाट्यकला शिक्षक) उपस्थित थे।प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायकों ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों की तर्कक्षमता की सराहना करते हुए भाषण कला को और अधिक प्रभावी बनाने लिए महत्त्वपूर्ण और उपयोगी सुझाव दिए जिससे वे अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकें| शिखर अध्यक्ष लुबना नियाजी तथा अकादमिक समन्वयक श्रीमती माधुरी सिंह  ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की| हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के अवसर पर ‘द संस्कार वैली स्कूल’ के शिखर ब्लॉक के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ  उपस्थित थे|

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley