Admissions For 2026-27
हिंदी सुलेख लेखन कार्यशाला 25 मार्च, 2025  

Date of Upload: 2025-04-03

छात्रों में लेखन कौशल के प्रति अभिरुचि जाग्रत करने हेतु ‘हिंदी विभाग प्रांगण’ द्वारा छात्रों के लिए हिंदी सुलेख लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यशाला -  दिनांक 25 मार्च 2025 को ‘सभा समय' में छात्रों को सुलेख लेखन से संबंधित जानकारियाँ दीं गईं,साथ ही वर्णों को लिपिबद्ध करने,वर्णों के आकार को सुगठित बनाने,सुस्पष्ट लेखन करते समय हस्त मुद्रा कैसी होना चाहिए यह भी बताया। ‘विशेष सुलेख-लेखन पत्रिका’ में सभी छात्र-छात्राओं ने स्वरों की मात्राओं के स्वरूप एवं महत्त्व को समझ कर मात्राएँ बनाने का अभ्यास किया। कक्षा दूसरी एवं तीसरी के छात्रों ने 'विश्व जल संरक्षण दिवस’,कक्षा चौथी के छात्रों ने 'विश्व वानिकी दिवस’ एवं कक्षा पाँचवीं के छात्रों ने ‘शहीद दिवस’ विषय पर अनुच्छेद लिख कर सुलेख लेखन के प्रयास किए।  

सुलेख लेखन प्रतियोगिता - दिनांक 27 मार्च को ‘विश्व गौरैया दिवस’ विषय पर आधारित अनुच्छेद लेखन कर गौरैया पक्षी के संरक्षण का महत्त्व समझा एवं अपनी हस्तकला द्वारा लेखन-कौशल के सुंदर प्रस्तुतीकरण के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की।

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley