Date of Upload: 2024-12-26
26 दिसंबर 2024 को हिंदी विभाग प्रांगण द्वारा आयोजित
*काव्य सुरभि*
सामूहिक कविता पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा तीसरी के समस्त छात्रों ने प्रतिभागिता की। समूह में मौखिक प्रस्तुति में छात्रों को दक्ष करने के लिए कक्षा तीसरी के छात्रों ने.. ‘प्रकृति का त्योहार, ‘पत्तो की दुनिया’ ‘पोषम पा भई पोषम पा’ ‘भोजन का विज्ञान’ ‘लहरों का गीत’‘समय चक्र’ ‘पुस्तक मेला’ आदि कविताएँ सुनाकर सभी को प्रकृति से स्नेह करने का संदेश देते हुए अच्छा जीवन जीने के लिए कुछ नई सीखें भी दीं।