Date of Upload: 2024-11-14
कक्षा ‘पाँचवीं’ के छात्रों के वाक्-कौशल को सभी के समक्ष प्रस्तुत करने एवं छात्रों की वाक् प्रतिभा को प्रस्फुटित करने के उद्देश्य के साथ हिन्दी विभाग द्वारा ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता’का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कक्षा के प्रत्येक छात्र को अपने वक्तव्य को प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया। कठिन प्रातिद्वंदिता के पश्चात अंतिम चरण तक पहुँचते हुए,इस प्रतियोगिता में चौबीस (२४) छात्रों ने प्रतिभागिता की,एवं 'युवा वर्ग ही समाज एवं राष्ट्र में परिवर्तन ला सकता है।' विषय पर पक्ष एवं विपक्ष में पूर्ण उत्साह के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए- सुश्री मंजू देवांगन, श्री महेश पचौरी एवं कक्षा ११ वीं की छात्रा कुमारी प्रियांशी इस आयोजन
के निर्णायक के रूप में उपस्थित थे।