Admissions Open 2025-26
संस्कृत काव्य पाठ प्रतियोगिता 

Date of Upload: 2024-10-23

।संस्कृत विभाग, संस्कार वैली स्कूल सोपान द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को संस्कृत श्लोक काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भगवती आराधना के साथ प्रतियोगिता का श्री गणेश हुआ। मंच संचालक छात्रों द्वारा बताया गया कि संस्कृत साहित्य के पठन-पाठन से न केवल बौद्धिक तंतुओं में अभिवृद्धि होती, बल्कि आत्मसंयम ,वाक्पटुता, निर्णय क्षमता जैसे मानवीय गुणों का भी विकास होता है । नीति परक श्लोकों पर आधारित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने जीवन के विभिन्न पक्षों पर सारगर्भित श्लोकों

का पाठ किया। जहां एक ओर प्रतिभागियों ने विद्यार्थियों के लक्षण, उद्देश्य प्राप्ति के लिए त्याग संयम, मेहनत ,मित्र के लक्षण, मधुर वाणी, व्यायाम, समय कालगति आदि का महत्व बताया गया, वहीं दूसरी ओर प्रकृति के संवाहक वृक्ष, नदी एवं सूर्य आदि का महत्व बताते हुए मानवता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायक श्रीमती मोना परसाई ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए इन मानवीय गुणों को व्यावहारिक जीवन में क्रियान्वित करने का संदेश दिया । श्रीमती अपर्णा जोशी ने संस्कृत भाषा के उच्चारण एवं महत्व पर प्रकाश डाला । कार्य समापन पर सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी श्रीमती सुनीति मेम

ने प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए भारतीय वैदिक विरासत को जन मानस तक पहुंचाने का संदेश दिया। सोपान प्रमुख श्रीमती स्वप्ना चौबे के मार्गदर्शन में डॉक्टर महेश कुमार पचौरी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley