Date of Upload: 2024-08-10
हिंदी वाद- विवाद प्रतियोगिता 2024-25
द संस्कार वैली स्कूल, भोपाल में दिनांक 02.08.2024 को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
वाद-विवाद का विषय: किसी भी अपराध की सज़ा उम्र के आधार पर तय नहीं होना चाहिए |
उपरोक्त विषय पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी अतिसुन्दर प्रस्तुति से श्रोताओं एवं निर्णायक गणों को मंत्र मुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का आरंभ गणेश वंदना से हुआ। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीमती अंजना श्रीवास्तव एवं श्रीमती मधुर मेश्राम रहीं । दोनों ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रशंसा करते हुए विषय पर अपने विचार रखे।
इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन सोपान प्रभारी श्रीमती स्वप्ना चौबे द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन कर धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।