Date of Upload: 2024-08-08
दिनांक 7 अगस्त, बुधवार को कक्षा नवमीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| प्रतियोगिता कक्षावार तीन वर्गों में आयोजित की गई| कक्षा नवमीं का विषय,‘सोशल मीडिया किशोरों की पाठशाला है।’ कक्षा दसवीं का विषय ‘जो दिखता है, वह बिकता है’ तथा कक्षा ग्यारहवीं का विषय 'मेरी जिंदगी मेरा निर्णय।' था| तीनों ही विषय काफ़ी रोचक व समसामयिक थे|
कक्षा नवमीं में उत्कृष्ट वक़्ता पक्ष कक्षा 9E के प्रशस्त प्रजापति व उत्कृष्ट वक़्ता विपक्ष कक्षा 9C की ताविषा शर्मा घोषित व पुरस्कृत किए गए| कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट वक़्ता पक्ष में कक्षा 10 C की अनुष्का दुबे, विपक्ष में कक्षा 10 E की लैलारुख महमूद तथा कक्षा ग्यारहवीं में श्रेष्ठ वक़्ता पक्ष में कक्षा 11 S के आर्यमन दत्त और श्रेष्ठ वक़्ता विपक्ष में कक्षा 11 CB की आशना सिंह को चयनित किया गया|
निर्णायक के रूप में डॉ.अनुपमा चौहान (सह प्राध्यापक,श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय, भोपाल) एवं प्रसिद्ध आरजे श्री निर्विकार यादव उपस्थित थे। प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायकों ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों की तर्कक्षमता की सराहना करते हुए भाषण कला को और अधिक प्रभावी बनाने लिए महत्त्वपूर्ण और उपयोगी सुझाव दिए जिससे वे अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकें| शिखर अध्यक्ष लुबना नियाजी ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की| हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस वाद-विवाद प्रतियोगिता के अवसर पर ‘द संस्कार वैली स्कूल’ के शिखर ब्लॉक के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थे|