Admissions Open 2024-25
NPSI School Singapore - International Debate Competition 2024 

Date of Upload: 2024-03-19

 एन .पी. एस इंटरनेशनल स्कूल, सिंगापुर, अंतर्राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024

16 मार्च 2024 को एन .पी. एस इंटरनेशनल स्कूल, सिंगापुर द्वारा ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| जिसमें देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया| इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बाँटा गया था - वरिष्ठ वर्ग और कनिष्ठ वर्ग|

वरिष्ठ वर्ग का विषय था काम के घंटे बढ़ा देने से उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है।जिसमें ‘द संस्कार वैली   स्कूल’ से अनुष्का दुबे और रिद्धिमा गोहिया   ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए|  

कनिष्ठ वर्ग का विषय था ‘विद्यालयों में मूल्यपरक शिक्षा एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाया जाना चाहिए|इसमें विद्यालय की ओर से आहना रूपचंदानी और संसृति राय ने भाग लिया|

निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और प्रस्तुतिकरण की सराहना की|इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी की सुप्रसिद्ध लेखिका सूर्यबाला जी उपस्थित थी|

कनिष्ठ वर्ग में संसृति राय ने प्रथम और वरिष्ठ वर्ग में अनुष्का दुबे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| विद्यालय के सभी प्रतिभागियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन से इस प्रतियोगिता में द संस्कार वैली स्कूल को बेस्ट स्कूल अवार्ड प्राप्त हुआ|

द संस्कार वैली स्कूल के प्राचार्य श्री चंद्रेश शाह ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी|

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley