Admissions Open 2025-26
काव्य सुरभि 'सामूहिक कविता पाठ' 

Date of Upload: 2024-01-15

12 जनवरी 2024 को हिंदी विभाग 'प्रांगण' द्वारा काव्य सुरभि 'सामूहिक कविता पाठ' का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा-दूसरी एवं तीसरी के समस्त छात्रों ने प्रतिभागिता की।  

आयोजन का मुख्य उद्देश्य था,छात्रों के वाचन कौशल एवं सामूहिक रूप से कविता पाठ करने, भावों के उचित समायोजन द्वारा कविता पाठ को चिर स्मरणीय स्वरूप प्रदान करना। 

कक्षा दूसरी के छात्रों ने.. 'ग़लती नहीं करूँगी’, प्यासा कौआ, जब सूरज जाग जाता है,‘ अंतरिक्ष की सैर’,बादल आए,चुहिया और संपादक‌,खट्टे अंगूर*आदि मनोरंजक विषयों पर एवंकक्षा तीसरी के छात्रों ने.. 'कौन, प्रकृति की मौलिकता, सोच रहा हूँ, लालची बंदर, कोयल, प्रदूषण, पतंगें आदि कविताएँ सुनाकर सभी को आनंदित कर दिया एवं अच्छा जीवन जीने के लिए कुछ नई सीखें भी दीं।

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley