Admissions Open 2024-25
Hindi Divas  

Date of Upload: 2023-09-21

हिन्दी दिवस पर आयोजित विशेष सभा 

द संस्कार वैली स्कूल, भोपाल में दिनांक 14.09.23 को हिन्दी दिवस का आयोजन हुआ।जिसमें प्राचार्य महोदय, शिखर प्रभारी श्रीमती लुबना महोदया, गतिविधि समन्वयक श्रीमती पूर्णिमा महोदया एवं सोपान प्रभारी श्रीमती स्वप्ना चौबे महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | सरस्वती वंदना के पश्चात प्राचार्य महोदय डॉ. दिलीप पांडा जी ने अपने उद्बोधन से छात्रों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय के सभी प्रमुख एवं इतिहास समन्वयक श्री सुधीर पाठक महोदय द्वारा ‘हिन्दी की महत्वता’ पर विचार प्रस्तुत किए गए | गीत एवं हास्य काव्य कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे | अंत में शिखर प्रभारी श्रीमती लुबना महोदया एवं सोपान प्रभारी श्रीमती स्वप्ना चौबे महोदया के आशीष वचनों द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया |

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley