‘कनिष्ठ वर्ग’ त्वरित भाषण प्रतियोगिता ‘प्रांगण’ 

Date of Upload: 2023-09-15

हिन्दी विभाग ‘प्रांगण’ द्वारा कक्षा-चौथी के छात्रों के लिए 15 सितंबर 2023 को ‘त्वरित भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। यह वक्तव्य कला छात्रों को सिखाती है, निर्धारित समय सीमा में प्रभावी वक्ता के रूप में सार्थक शब्दों का चयन कर, सभी श्रोताओं के समक्ष अपनी बात को प्रस्तुत करना। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कक्षा चौथी के प्रत्येक छात्र ने कक्षा में अपने विचार प्रस्तुत किए जिनमें से दस छात्रों को द्वितीय चरण के चयन के लिए चुना गया। तत्पश्चात तृतीय  चरण हेतु प्रत्येक कक्षा से दो-दो छात्रों का चयन मुख्य प्रतियोगिता के लिए एवं दो-दो-छात्रों का चयन कार्यक्रम के संचालन के लिए किया गया। इस प्रकार  कक्षा-चौथी के सभी वर्गों से कुल बारह प्रतियोगियों का प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए चयन किया गया। छात्रों ने उत्साह पूर्वक विविध विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए ‘एक मिनिट पंद्रह सेकेंड’ में अपना वक्तव्य पूर्ण किया। कक्षा तीसरी एवं चौथी के छात्र श्रोता/दर्शक  के रूप इस आयोजन में उपस्थित थे। कक्षा ‘तीसरी’ के छात्रों को विशेष रूप से इस गतिविधि को देखने का अवसर प्रदान किया गया, ताकि आगामी सत्र में वे एक उत्कृष्ट वक्ता के रूप में प्रतिभागिता कर सकें।  सुश्री मंजू देवांगन एवं सुश्री मधु दुबे निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। परिणाम की घोषणा के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। 

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley