Admissions Open 2024-25
हिन्दी सप्ताह ’उन्नयन’ 11 से 15 सितंबर 2023 

Date of Upload: 2023-09-15

राजभाषा हिन्दी के गौरव-गान को जन-जन की चेतना में प्रवाहित करने के लघु-प्रयास के अंतर्गत

हिन्दी विभाग प्रांगण द्वारा हिन्दी सप्ताह ’उन्नयन’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतर्गत छात्रों के लिए स्व-पुस्तिका सृजन,वर्णमाला ज्ञान, विशेष-बालसभा, त्वरित भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं। इन गतिविधियों को संचालित करने का उद्देश्य था,छात्रों के हृदय में राजभाषा के प्रति गौरव के भाव,भाषा सीखने की रुचि जाग्रत करना। हिन्दी विषय लेखन की विविध विधाओं को जानना,हिन्दी भाषा के कवियों,साहित्यकारों का परिचय प्रदान करने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में जानना,समझनाऔर जीवन में भारतीय मूल्यों को समाहित करना। “छात्रों ने उत्साह पूर्वक सभी गतिविधियों में प्रतिभागिता की” यह कथन इस बात का द्योतक है कि सभी गतिविधियाँ रुचिकर थीं,भलीभाँति सम्पन्न हुई,आयोजन सफल रहा। 

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley