Hindi Vaad Vivaad Pratiyogita 

Date of Upload: 2023-08-01

हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता 

द संस्कार वैली स्कूल, भोपाल में दिनांक 28.07.2023 को वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 

वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय – ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता - क्या हमें कुछ भी कहने की अनुमति है ?’

उपरोक्त विषय पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी ओजस्वी प्रस्तुति से श्रोताओं एवं निर्णायक गण को मंत्र मुग्ध कर दिया।  प्रतियोगिता का आरंभ सभा अध्यक्ष अनाद्या वर्मा कक्षा ग्यारहवीं की  छात्रा के उद्बोधन से हुआ।  प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डॉ. मंजु मेहता एवं डॉ. चंचल राठौड़ जी रहे। दोनों ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रशंसा करते हुए विषय पर अपने विचार रखे। प्राचार्य डॉ. दिलीप पांडा जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका मार्गदर्शन किया। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन सोपान प्रभारी श्रीमती स्वप्ना चौबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।  

 

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley