The Sanskaar Valley School

Promoted by Bhaskar Group and Sharda Devi Charitable Trust

हिंदी सुलेख लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता मार्च 2024  

Date of Upload: 2024-03-28

छात्रों में लेखन कौशल के प्रति अभिरुचि जाग्रत करने हेतु ‘हिंदी विभाग प्रांगण’ द्वारा छात्रों के लिए हिंदी सुलेख लेखन कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । दिनांक 21 मार्च 2024  को सभा समय में छात्रों को देवनागरी लिपि से संबंधित जानकारियाँ दीं गईं, जिसमें देवनागरी लिपि को लिपिबद्ध करने, वर्णों के आकार को सुगठित बनाने, सुस्पष्ट लेखन करते समय हस्त मुद्रा कैसी होना चाहिए यह भी बताया गया । ‘विशेष सुलेख-लेखन पत्रिका’ में छात्र-छात्राओं ने स्वरों की मात्राओं के स्वरूप को जानते हुए ,‘विश्व जल दिवस’,विश्व वानिकी दिवस के महत्त्त्व को जाना एवं अनुच्छेद लेखन किया ।  

दिनांक 26 मार्च को कक्षा दूसरी से पाँचवीं के समस्त छात्रों ने ‘होली त्योहार’ विषय पर अनुच्छेद लेखन कर अपनी हस्तकला के लेखन-कौशल के सुंदर प्रस्तुतीकरण के साथ प्रतिभागिता की।

Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley
Sanskaar valley